Page Loader
CAT 2019: दो लाख से भी अधिक उम्मीदवार देंगे परीक्षा, ध्यान रखें ये बातें

CAT 2019: दो लाख से भी अधिक उम्मीदवार देंगे परीक्षा, ध्यान रखें ये बातें

Nov 23, 2019
06:43 pm

क्या है खबर?

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन 24 नवंबर, 2019 को किया जा रहा है। रविवार को होने वाली परीक्षा में 2.44 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इसके लिए पूरे देश में 156 शहरों में 376 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। इसके माध्यम से देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों जैसे IIM आदि में MBA पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको परीक्षा से संबंधित कुछ जानकारी देंगे। आइए जानें किन बातों का रखें ध्यान।

दस्तावेज

एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज

परीक्षा के लिए तैयारी के बारे में सेचने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर, उसमें आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो के समान फोटो लगाएं। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना पहचान प्रणाम पत्र भी ले जाना होगा। PwD वर्ग के उम्मीदवारों को सारी फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होगी। किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड और जरुरी दस्तावेजों के परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।

समय

मिलेगा इतना समय

बता दें कि परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। उम्मीदवार को प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें एक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते हुए एक से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगी। हो सकता है कि प्रत्येक सेक्शन में कुछ प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के नहीं हों। उम्मीदवारों को कैलकुलेशन के लिए एक बेसिक ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

जानकारी

समस्या के लिए इस पर करें फोन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी मामले मे परेशानी आने पर उम्मीदवार अथॉरिटी से टोल-फ्री नंबर 1-800-209-0830 के माध्यम से सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं या वे cathelpdesk@iimcat.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

रिपोर्टिंग टाइम

ये है रिपोर्टिंग टाइम

24 नवंबर, 2019 को CAT परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाएगा। जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 07:30 बजे है। इसके साथ ही दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 तक किया जाएगा। जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 01:00 बजे का है। दोपहर 02:15 पर परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे।

जानकारी

पूरी नींद लें और प्रेश रहें

उम्मीदवारों को परीक्षा के एक दिन पहले समय से सोना चाहिए और पूरी नींद लेनी चाहिए। जिससे कि वे परीक्षा के समय फ्रेश रहें और अच्छे से अपनी परीक्षा दे पाएं। अगर आप पूरी नींद नहीं लेंगे तो आपको परीक्षा के समय नींद आएगी।