कंफर्म! जानें कब जारी होगा SBI क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अगले सप्ताह शुक्रवार तक यानी 19 जुलाई, 2019 तक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। SBI हेड ऑफिस के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 19 जुलाई, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
10 अगस्त को होगी मेन परीक्षा
SBI क्लर्क प्री परीक्षा में सफलता पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। अधिकारी ने बताया कि SBI क्लर्क मेन परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2019 को किया जाएगा। वहीं SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 जून, 2019 को आयोजित की गई थी। इसमें 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। जिसके लिए पूरे एक घंटे का समय दिया गया था। इसमें चार सेक्शन थे।
कैसा होगा मेन परीक्षा का पैटर्न
सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर मेन परीक्षा के प्रश्नों का प्रकार भी ऑब्जेक्टिव होगा, जो अंग्रेजी और हिंदी होंगे। ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्नों के लिए निगेटिव नार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित किए गए नंबर का लगभग 1/4 नंबर काटा जाएगा।
कैसे देेखें अपना रिजल्ट
SBI क्लर्क रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल कार्ड/रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए होगा। रिज्लट देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइ www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा। उस पर लॉगइन करने के बाद करियर टैब पर क्लिक करें। अब रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट एक PDF फाइल में होगा। योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर उसमें दिए जाएंगे। रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।