दिल्ली-NCR में ये कंपनियां दे रही हैं HR में पेड इंटर्नशिप का मौका, जानें विवरण
अगर आप भी ह्यूमन रिसोर्स (HR) में इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। अधिकतर कॉलेज खत्म होने के बाद छात्र एक अच्छी और पेड इंटर्नशिप की तलाश करते हैं। कई बार कॉलेज के बीच में भी छात्र इंटर्नशिप करना चाहते हैं। आज हमने दिल्ली-NCR में कंपनियों द्वारा HR में दी जा रहीं पेड इंटर्नशिप के बारे में बताया हैं। आइए जानें।
ByteDance Technology में करें इंटर्नशिप
ByteDance Technology गुरूग्राम आपको एक अच्छी इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। इसके लिए आप 04 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप में आपको 15,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। ये पूरे छह महीने की है। इसके लिए आपको MS-Office, अंग्रेजी बोलना, अंग्रेजी लिखना आदि आना चाहिए। आपको स्टाइपेंड के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
इसमें मिल सकता है जॉब ऑफर
ASAP Staffing Solutions दिल्ली आपको HR की पेड इंटर्नशिप के साथ-साथ जॉब ऑफर भी दे सकता है। ये इंटर्नशिप तीन महाने के लिए है। इसमें आपको 10,000 रुपये से 13,000 रुपये प्रति माह तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर, 2019 है। इसके लिए आपको MS-Excel , अंग्रेजी बोलना और अंग्रेजी लिखना आना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
नोएडा में है पेड इंटर्नशिप का मौका
Yesu Tour & Travels नोएडा भी आपको एक अच्छे स्टाइपेंड वाली इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रही है। इसमें आपको 8,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। ये इंटर्नशिप छह महीने के लिए होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर, 2019 है। इसमें आपको जॉब के लिए पोस्ट करना होगा, नौकरी के लिए आए हुए आवेदन को देखना आदि कार्य करना होगा। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
ये कंपनी दे रही है 12,000 रुपये तक स्टाइंपेंड
Kikai Services Private Limited गुरुग्राम तीन महाने की HR की इंटर्नशिप करा रही है। इसके लिए 05 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 9,000 से 12,000 रुपये प्रति माह तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
RedCarpet भी दे रही है अच्छा स्टाइपेंड
RedCarpet दिल्ली छह महीने की इंटर्नशिप कर रही है। इसके लिए आपको 05 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस इंटर्नशिप में आपको 10,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति माह तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें आपको आए हुए ईमेल का आंसर देना होगा और कंपनी के इंप्लॉई के प्रश्नों के आंसर देने होंगे। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।