लॉकडाउन: अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए फ्री में करें ये ऑनलाइन कोर्स
क्या है खबर?
मौजूदा परिस्थितियों में ज्यादातर लोग घर से रहकर ही काम कर रहे हैं। स्कूल से लेकर ऑफिस तक सब बंद हैं। ऐसे में सभी लोग ऐसे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, जिसमें घर से रहकर काम करना संभव हो।
वहीं अपने करियर को बेहतर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए लॉकडाउन में कई फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं। जिनकी मदद से वे अपने करियर में चार चांद लगा सकते हैं।
आइए जानें।
#1
गूगल द्वारा कराए जा रहे ये कोर्स हैं लाभदायक
गूगल फ्री में स्पीकिंग इन पब्लिक कोर्स करा रही है। इसमें आपको बहुत सारे लोगों के सामने कैसे बोलना चाहिए, कैसे अपनी बात रखनी चाहिए आदि के बारे में सिखाया जाएगा। ये शुरूआती स्तर का कोर्स है।
इसके अलावा गूगल एक और कोर्स कनेक्ट विद कस्टमर ओवर मोबाइल कोर्स करा रही है। इसमे दो घंटे के दो माड्यूल हैं। कनेक्ट विद कस्टमर ओवर मोबाइल में मोबाइल के जरिए कैसे कस्टमर से जुड़े इसके बारे में बताया जाएगा।
#2
ये कोर्स हैं काफी अच्छे
गूगल द्वारा कराए जा रहे हाउ टू इनहेंस एंड प्रोटेक्ट योर ऑनलाइन कैंपेन कोर्स के जरिए आप सीख सकते हैं कि ऑडियंस तक सही मैसेज को किस तरीके से पहुंचाया जाए और खुद को साइबर हमले से कैसे बचाया जाए। इसमें 12 घंटे के 12 मॉड्यूल हैं।
वहीं गूग के हाउ टू इनक्रीज प्रोडक्टिविटी एट वर्क की मदद से आप समय को मैनेज करना, सही उपयोग करना और प्राथमिकताएं तय करना सीखेंगे। इसमें सिर्फ एक घंटे का एक मॉड्यूल है।
जानकारी
सोशल साइकोलॉजी कोर्स में सिखाया जाएगा ये
वेसलेयान यूनिवर्सिटी फ्री में सोशल साइकोलॉजी कोर्स करा रही है। लभगब 38 घंटे के इस कोर्स में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसमें आपको ग्रुप बिहेवियर, पर्सनल अट्रेक्शन और सोशल साइकोलॉजी की कुछ रिसर्च आदि के बारे में बताया जाएगा। इससे आपको काफी सीखने को मिलेगा।
#4
इन कोर्सेस से सीखें इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
इंग्लिश सीखने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पेनसेलवेनिया यूनिवर्सिटी इंग्लिश फॉर करियर डेवलपमेंट कोर्स ऑफर कर रही है। इसमें आपको रिज्यूमे बनाना, कवर लेटर बनाना, नेटवर्किंग और इंटरव्यू कैसे देना है आदि सिखाया जाएगा।
वहीं मिशिगन यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे इंफ्लुअसिंग पीपल से आप सीखेंगे कि पर्सनैलिटी से किसी को कैसे प्रभावित कर सकते हैं। इससे आप लीडरशिप स्किल और बिजनेस स्किल में भी सुधार कर सकते हैं।
जानकारी
'व्हाट इज सोशल' से सीखें काफी कुछ
कोर्सेरा पर उपलब्ध समाज में अपने व्यक्तित्व को संवारने के लिए 'व्हाट इज सोशल' कोर्स बहुत लाभदायक है। इसमें कंपनी को फायदा देने वाले टूल और स्किल के बारे में सिखाया जाएगा। ये कोर्स लगभग आठ घंटे का है।