दिल्ली-NCR में करें UI/UX डिजाइन की पेड इंटर्नशिप, मिलेगा 30,000 रुपये तक स्टाइपेंड
क्या है खबर?
किसी भी नौकरी की शुरुआत करने से पहले अगर आप इंटर्नशिप कर लेते हैं, तो आपके लिए ये काफी फायदेमंद होता है।
आज के समय में कई ऐसे कोर्स हैं, जिसमें आप अच्छा करियर बना सकते हैं।
अगर आप UI/UX डिजाइन में इंटर्नशिप करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
हमने इस लेख में दिल्ली-NCR में UI/UX डिजाइन की पेड इंटर्नशिप के बारे में बताया है।
#1
इसमें मिलेगा 30,000 रुपये तक स्टाइपेंड
RedCarpet गुरुग्राम आपको UI/UX डिजाइन में पेड इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। ये इंटर्नशिप पूरे छह महीने की है। इसके लिए आपको 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आपको इस इंटर्नशिप के लिए आप 23 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसमें आपको स्टाइपेंड, सर्टिफिकेट के साथ-साथ जॉब ऑफर भी मिल सकता है।
इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
#2
नोएडा में करें इंटर्नशिप
Arachnomesh Technologies Private Limited नोएडा आपको छह महीने की इंटर्नशिप करा रही है।
इसके लिए आपको 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए आपको 15 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा।
इसके लिए आपको Adobe Photoshop, CorelDRAW, Adobe Illustrator, Adobe Premiere Pro, User Interface (UI) Development, UI & UX Design और Adobe After Effects आना चाहिए।
इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
#3
Totality Corporation भी दे रही है इंटर्नशिप का मौका
Totality Corporation गुरुग्राम भी आपको इंटर्नशिप का अच्छा अवसर प्रदान कर रही है।
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2019 है। ये इंटर्नशिप पूरे तीन महीने की है। इसमें आपको 15,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस इंटर्नशिप के लिए आपको User Interface (UI) Development और UI & UX डिजाइन आना चाहिए।
इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
#4
इस कंपनी में करें तीन महीने की इंटर्नशिप
Untrodden Labs दिल्ली आपको छह महीने की इंटर्नशिप के लिए 12,000 से 15,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2019 है। इसके लिए आपको JavaScript, Adobe Photoshop, Adobe Illustrator, Adobe Creative Suite, Adobe Indesign और Adobe After Effects आना चाहिए।
इसमें आपको बैनर और ब्रोशर आदि डिजाइन करने होंगे।
इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी
इसमें भी मिलेगा अच्छा स्टाइपेंड
EntranceZone गुरुग्राम तीन महीने की इंटर्नशिप का मौका दे रही है। इसके लिए आपको 8,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए आपको 30 अक्टूबर, 2019 कर आवेदन कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।