JNU में पढ़ाई का सुनहरा मौका, स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू
क्या है खबर?
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपने स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उम्मीदवारों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
JNU में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 2 अगस्त तक का समय दिया गया है।
कोर्स
इन कोर्स में मिलेगा प्रवेश
JNU विभिन्न करिकुलम में स्नातक और COP पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।
अभी विश्वविद्यालय ने भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक अध्ययन स्कूल में CUET UG स्कोर के माध्यम से विदेशी भाषा में BA ऑनर्स, आयुर्वेद बायोलॉजी में BSc-MSc इंटीग्रेटेड और COP कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू किया है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले साल विश्वविद्यालय को नई शुरू की गई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 67,456 आवेदन मिले थे।
इस बार आवेदन की संख्या में वृद्धि का अनुमान है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित CUET UG परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर लॉग इन करें।
लॉग इन में CUET UG की पंजीकरण संख्या की जरूरत पड़ सकती है।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन तस्वीर अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान कर सब्मिट करें।
15
15 जुलाई को जारी हुआ है परीक्षा परिणाम
NTA ने 15 जुलाई को CUET UG का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस परीक्षा में लगभग 14.90 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
परीक्षा 21 मई से 23 जून तक पूरे भारत के 387 शहरों और भारत के बार 24 शहरों में आयोजित की गई थी।
इस साल परीक्षा में 22,000 से अधिक छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
CUET के जरिए सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्राप्त हुए थे।
कॉलेज
इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए जारी है पंजीकरण प्रक्रिया
JNU के अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
BHU ने स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को 23 जुलाई तक का समय दिया है।
पिछले साल विश्वविद्यालय को कुल 4.34 लाख आवेदन मिले थे। दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरे राउंड के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हुई है।
प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।