JNU Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, एक लाख रुपये से अधिक है वेतन
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना काफी जरुरी है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने सेक्शन ऑफिसर और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। JNU भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन और पात्रता के लिए आप ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
JNU भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर, 2019 है। JNU ने सेक्शन ऑफिसर के 05 और सीनियर असिस्टेंट के 06 पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों का चयन दो स्टेज की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
मिलेगा इतना वेतन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेक्शन ऑफिसर को 7वें लेवल के अनुसार 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। वहीं सीनियर असिस्टेंट को लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान भी होना चाहिए। सेक्शन ऑफिसर की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष और सीनियर असिस्टेंट की ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए दो चरण की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। पहले चरण की परीक्षा में एक-एक नंबर के 100 प्रश्न होंगे, जिनको हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा भी 100 नंबर की होगी, जिनके लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in/career पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसमें उऩ्हें APPLY ONLINE पर क्लिक करना है। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि दर्ज करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
JNU भर्ती 2019 की अधिक और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।