झारखंड में 455 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, 10वीं पास युवा करें आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JMLCCE-2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आज (4 जुलाई) से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 अगस्त है। उम्मीदवार 5 अगस्त तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए झारखंड के उद्योग विभाग में कुल 455 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार आवेदन से पहले एक बार भर्ती अधिसूचना जरूर पढ़ें।
पदों का विवरण
455 पदों में से 268 पद कीटपालक के लिए हैं। इसमें 106 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 68 पद अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए, 27 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 28 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए हैं। कुशल शिल्पी के 187 पद भरे जाने हैं। इसमें 76 पद सामान्य वर्ग के लिए, 48 पद ST वर्ग के लिए, 19 पद SC वर्ग के लिए और 18 पद EWS वर्ग के लिए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
कीटपालक पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान से 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स या 2 वर्षीय इंटर व्यवसायिक कोर्स उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कुशल शिल्पी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास, हस्तशिल्प में 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स होने के साथ हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
क्या है आयु सीमा?
इन पदों के लिए 18 साल से 35 साल आयु के युवा आवेदन कर सकेंगे। न्यूनतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2023 के आधार पर और अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2019 के आधार पर की जाएगी। SC, ST वर्ग के महिला, पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल और अन्य सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 38 साल है। सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में 10 साल की छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में कुल 3 भाग होंगे। प्रत्येक भाग को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। पहले भाग में भाषा, दूसरे भाग में क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा और तीसरे भाग में सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी। तीनों पेपर में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन?
कीटपालक पद पर उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कुशल शिल्पी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रतिमाह भुगतान मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार के नियमानुसार अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, संपर्क विवरण दर्ज करें। इसके बाद पासपोर्ट साइज का फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति अपलोड कर शुल्क भुगतान कर सब्मिट करें। परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। झारखंड के SC, ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवार 9 से 11 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।