JEECUP 2020 के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) का आयोजन करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JEECUP 2020 के लिए पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। आइए जानें कब आयोजित होगी परीक्षा।
कब होगी परीक्षा?
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार सत्र 2020-21 के लिए ग्रुप ए परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2020 को सुबह सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 तक किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य पाठ्यक्रम ग्रुप B से I और K1 से K8 तक का आयोजन 26-28 अप्रैल, 2020 के मध्य किया जाएगा। ग्रुप ए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में और बाकी का आयोजन राज्य की बड़े जिलों में ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।
कितने नंबर की होती है परीक्षा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक ग्रुप के लिए एक पेपर होगा। प्रत्येक पेपर में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के प्रश्न होंगे। जिसके लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए आपको चार नंबर दिए जाएंगे। वहीं प्रत्येक गलत उत्तरों के लिए एक-चौथाई नंबर काटा जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल, 2020 के अंत में जारी कर दिया जाएगा। जल्द ही आवेदन आदि की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जारी की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
पिछले साल के अनुसार इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। अगर हम 2019 की बात करें तो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।