JEE Main 2020: जनवरी परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, इतने छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
क्या है खबर?
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा जनवरी में आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 07-09 जनवरी, 2020 से बीच देश भर के 233 शहरों में दो शिफ्टों में किया गया था।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
नंबर
इतने बच्चों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल
JEE Main जनवरी परीक्षा के लिए नौ लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से आठ लाख से भी अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नौ उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। जिसमें दिल्ली के निशांत अग्रवाल शामिल हैं। वहीं मंत्रालय के अनुसार गुजरात और हरियाणा में से एक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना से दो-दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं।
रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड आदि दर्ज करें।
अब आपका रिजल्ट और स्कोर कार्ड आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
जानकारी
यहां से देखें रिजल्ट
JEE MAIN जनवरी रिजल्ट 2020 देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर भी क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।