JEE Advanced: हरियाणा के टॉपर ने 8वीं में लिखा था एक उपन्यास, पास की अन्य परीक्षाएं
14 जून, 2019 को JEE एडवांस 2019 का रिजल्ट घोषित किए जाने के साथ सोनीपत निवासी मनन अग्रवाल अखिल भारतीय रैंक 14 (स्कोर 302/372) के साथ हरियाणा के राज्य टॉपर के रूप में उभरे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अग्रवाल ने KVPY और NTSE जैसी कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी पास किया और 8वीं क्लास में एक उपन्यास भी लिखा है। आइए जानें मनन अग्रवाल ने कैसे इस सभी परीक्षाओं को पास किया।
12वीं में प्राप्त किए 95% से अधिक नंबर
अग्रवाल ने सोनीपत के जानकीदास कपूर पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। इंडिया टुडे के अनुसार JEE एडवांस हरियाणा के टॉपर ने CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं। अग्रवाल ने बताया कि वह अपने पिता से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित थे। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे बहुत समर्थन दिया और लगातार मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।"
एक दिन में देते थे दो मॉक टेस्ट
JEE तैयारी के बारे में प्रकाशन से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक दिन 12 घंटे अध्ययन किया और विभिन्न असाइनमेंट, प्रश्न बैंक और मॉक टेस्ट हल किए। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि परीक्षा से कुछ महीने पहले वे कंप्यूटर आधारित मॉक टेस्ट को नियमित रूप से हल करते थे। वे प्रति दिन दो टेस्ट देते थे। अग्रवाल ने अपने FIITJEE पंजाबी बाग केंद्र के शिक्षकों को उनके संदेह को दूर करने के लिए धन्यवाद दिया।
उनके बेलेंस करके किया अध्ययन
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने मनोरंजन के साथ बिना रुके और संतुलन बनाकर अध्ययन किया। उन्होंने कहा, "मैं फिल्में देखकर और संगीत सुनकर आराम करता था।" हालांकि, उन्होंने कहा, "मैं वो TV शो नहीं देखता था, जिसमें मुझे अगले एपीसोड का इंतजार रहे।" अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने जिम जाकर नियमित रूप से ध्यान लगाकर अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा।
अग्रवाल ने पास की NTSE, KVPY परीक्षा
JEE एडवांस के अलावा अग्रवाल ने JEE मेन 2019 में पेपर 1 में 99.97 प्रतिशत के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 194 भी हासिल की। इसके अतिरिक्त उन्होंने KVPY और NTSE परीक्षा उत्तीर्ण की। फिजिक्स में NSEP, केमिस्ट्री में NSEC और एस्ट्रोनॉमी ओलम्पियाड में भी उत्तीर्ण की है। इतना ही नहीं, उन्होंने इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (INPhO) और इंडियन नेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड (INAO) को भी क्वालिफाई किया है।
अग्रवाल ने 8वीं में एक उपन्यास भी प्रकाशित किया
इंडिया टुडे के अनुसार अग्रवाल जब वह 8वीं में थे, तब उन्होंने ए ब्लैंक इनविटेशन नामक एक उपन्यास भी लिखा था। ये उपन्यास नए जमाने के रोमांस के बारे में है और आप इसे पढ़ने के लिए यह अमेज़न पर ऑर्डर कर सकते हैं।
करना चाहते हैं ये
अग्रवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने में रुचि व्यक्त की है। वह सिर्फ एक सुरक्षित नौकरी के लिए पढ़ाई नहीं कर रहे हैं। अग्रवाल के भाई भी एक IIT उम्मीदवार हैं। अग्रवाल ने इंडिया टुडे को बताया, "IIT की शिक्षा प्राप्त करने के बाद मैं विभिन्न विश्व की समस्याओं जैसे बेरोजगारी (स्टार्ट-अप्स इत्यादि) से निपटना चाहूंगा और किसी तरह से तकनीकी योगदान देकर मदद करना चाहूंगा।"