JEE एडवांस्ड 2024 का परिणाम जारी, इंदौर के वेद लाहोटी ने किया टॉप
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें IIT दिल्ली जोन के परीक्षार्थी और इंदौर के वेद लाहोटी ने 360 में 355 अंक लाकर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में शीर्ष स्थान हासिल किया हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परिणाम के साथ उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
कल से शुरू होगी कॉउंसलिंग
JEE एडवांस के लिए सोमवार (10 जून) से कॉउंसलिंग शुरू होगी। यह 10 जून से 26 जुलाई के बीच 5 चरणों में होगी। इस साल ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT एवं 40 GFTI में प्रवेश दिया जाएगा।
26 मई को 2 पालियों में आयोजित हुई थी परीक्षा
JEE एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, इस साल परीक्षा के लिए कुल 1,86,584 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 96.57 फीसदी उपस्थिति दर रही और कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में हुआ था। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 1 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पेपर 2 हुआ था।
ऐसे देख सकते हैं परिणाम
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर JEE एडवांस्ड परीक्षा परिणाम का लिंक सक्रिय कर दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर परीक्षा की फाइनल आंसर-की और व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी देखने के साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।