जामिया विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से पहले करें आवेदन
देश के शीर्ष शिक्षा संस्थान जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संस्थान से पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। संस्थान PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा दाखिला
संस्थान के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होंगी। अधिकांश स्नातक पाठ्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) और अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के आधार पर दाखिला मिलता है। वहीं, कुछ पाठ्यक्रमों के लिए संस्थान अलग से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है। इस बार परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल से किया जाएगा। इसका टाइमटेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा में इतने अंक लाना है जरूरी
प्रवेश परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के चरण को पास करना होता है। प्रवेश परीक्षा के वर्णनात्मक भाग में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले और वस्तुनिष्ठ भाग में 15 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार या प्रवेश के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर दाखिले से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। लॉगिन जनरेट करें और वापस पेज पर जाकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम का चुनाव करें, आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
1 कार्यक्रम के लिए 1 ही आवेदन फॉर्म भरें
JMI द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, छात्रों को 1 कार्यक्रम के लिए 1 ही आवेदन फॉर्म जमा करने की अनुमति है। किसी कार्यक्रम के लिए 1 से ज्यादा फाॅर्म भरने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिन पाठ्यक्रमों में CUET, JEE मेन या अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं द्वारा दाखिला दिया, उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद से शुरू की जाएगी।