JAM 2020: 09 फरवरी को होगी परीक्षा, जानें कब से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन
IIT कानपुर ने JAM 2020 परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का पूरा शेड्यूल एक अधिसूचना जारी करके बताया गया है। JAM एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। JAM को पास करने वाले उम्मीदवार IITs, IISc, NIIT आदि द्वारा ऑफर किए जा रहे पाठ्यक्रम जैसे M.Sc, M.Sc-Phd, डुअल डिग्री, पासेट बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। आइए जानें क्या है JAM 2020 परीक्षा का पूरा शेड्यूल।
09 फरवरी को होगी परीक्षा
M.Sc 2020 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 09 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। वहीं JAM 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 05 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर, 2019 है। इसके साथ ही JAM 2020 परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा। JAM 2020 की सारी जानकारी आपको IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
JAM 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD/ महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 750 रुपये और दो टेस्ट के लिए 1,050 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बाकी अऩ्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 1,500 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,100 रुपये शुल्क देना होगा।
क्या है परीक्षा पैटर्न
परीक्षा जो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। इसमें बायोटेक्नॉलॉजी (BT), फिजिक्स, स्टैटिक्स वाले उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगी। जिसमें गणित (MA), कैमिस्ट्री और जियोलॉजी विषय के पेपर होंगे। JAM 2020 को CBT मोड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 100 नंबर के 20 वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के प्रश्न होंगे। जिसके लिए तीन घंटे दिए जाएंगे।