IOCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अप्रेंटिस भर्ती 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने दक्षिणी क्षेत्र (Southern Region) के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी करके दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2020 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IOCL ने ट्रेड अप्रेंटिस के 248 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
ये उम्मीदवार हैं आवेदन के पात्र
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो और उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में दो साल का ITI का डिप्लोमा हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि सभी विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद लॉगइन करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।