12वीं के छात्रों को मिल रही है 80,000 रुपये की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग 12वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का एक अच्छा मौका लेकर आया है। इसे 'INSPIRE Scholarship For Higher Education (SHE) 2019' के नाम से जाना जाता है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 31 दिसंबर, 2019 से पहले ही आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ सकतें हैं।
इन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय से बेसिक या नेचुरल साइंस में B.Sc, BA, इंटेग्रेटिड M.Sc या M.A डिग्री कोर्स करने वाले इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही IIT JEE या AIPMT, NEET में टॉप 1,000 रैंकहोल्डर्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों की आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओपन यूनिवर्सिटी या डिस्टेंस मोड से पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं।
मिलेगा ये लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्कॉलरशिप के लिए 10,000 छात्रों को चुना जाएगा। इसके तहत चुने गए छात्रों को हर साल 80,000 रुपये मिलेंगे। 80,000 रुपये में से 60,000 रुपये सालाना स्कॉलरशिप के होंगे और 20,000 रुपये सालाना समरटाइम अटेचमेंट फीस के होंगे।
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.online-inspire.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर आपको Sign In का कॉलम दिखेगा। उसमें New User? Register here पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं। सभी विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।