12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन और चयन प्रक्रिया
इंडियन नेवी में भर्ती होने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन नेवी ने आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)/सीनियर सेकेंडरी भर्ती (SSR) 2020 बैच के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
भारतीय नौसेना AA/SSR भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय नौसेना ने कुल 2,700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल आदि के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2020 में किया जाएगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 215 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस से या गणित और फिजिक्स में से कोई एक विषय से 12वीं पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त, 2000 से 31 जुलाई, 2003 के बीच होना चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को सबसे पहले एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) में 1.6 किलोमीटर की दौड सात मिनट में, 20 उठक-बैठक और 10 पुश-अप करने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपको आवनेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी। आवेदन करने के लिए आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।