Page Loader
Indian Navy Recruitment 2020: SSC अधिकारी के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

Indian Navy Recruitment 2020: SSC अधिकारी के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

Nov 15, 2019
07:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय नौसेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना प्रवेश टेस्ट (INET) 2020 के लिए अविवाहित पुरुषों और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस टेस्ट के माध्यम से विभिन्न ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

भारतीय नौसेना भर्ती 2019 के आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2019 है। भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2020 में किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए अप्रैल, 2020 में बुलाया जाएगा। बैच जनवरी, 2021 से शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से 144 पदों पर भर्ती होगी।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 215 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग हैै। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम संबंधित ट्रेड में B.Tech/B.Sc की हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

जानकारी

क्या पूछा जाएगा परीक्षा में?

परीक्षा में उम्मीदवार से 100 नंबर के मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस, गणित एप्टीट्यूड एंड जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए आपको पहले अपने आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए होम पेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन के लिए मांगे जा रहे सभी विवरण भरकर आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आपको मांगे जा रहे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें