Indian Navy Recruitment 2019: भारतीय नौसेना में निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
भारतीय नौसेना भर्ती 2019 देखने वाले के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) और आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइ माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले भर्ती की पूरी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि इस लेख से पढें।
28 जून से करें आवेदन
भारतीय नौसेना SSR और AA भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून, 2019 शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2019 है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा सितंबर, 2019 में आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि SSR के लिए कुल 2,200 और AA के लिए 500 पदों पर भर्ती निकली है।
क्या होनी चाहिए पात्रता
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% नंबर गणित व फिजिक्स और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में से एक विषय में 12वीं पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार का जन्म 01 फरवरी, 2000 से 31 जनवरी, 2003 के बीच हुआ हो। उम्मीदवार की लम्बाई 157 सेमी, सीना 05 सेमी चेस्ट विस्तार (न्यूनतम) होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा 12वीं स्तर की होगी और कंप्यूटर आधारित होगी। जिसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर के लिए होगा। पहले उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद उम्मीददवार शारीरिक फिटनेस परीक्षण (PFT) होगा। जिसमें उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। 20 उठक-बैठक और 10 पुशअप करने होंगे। उम्मीदवार को मेडिकल से भी गुजरना होगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपेक सामने एक नया पेज होगा, उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दर्ज किए गए विवरण को जांच लें। उम्मीदवार को आवेदन करते समय फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगीं।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।