
Indian Navy Recruitment 2019: SSC अधिकारी पद पर निकली भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
अगर आप भी भारतीय नौसेना भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने SSC अधिकारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आधिारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि आप इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आइए जानें।
तिथियां
29 मई तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन 16 मई, 2019 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई, 2019 है।
भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरूषों और महिलाओं के लिए स्थायी आयोग (PC) और Short Service Commission (SSC) के लिए कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिसमें कार्यकारी शाखा में 55 पदों पर, तकनीकी शाखा में 48 पदों पर और शिक्षा शाखा में 18 पदों पर भर्ती होनी है।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उस पद के लिए पात्र होना चाहिए।
आपको बता दें कि सभी पद की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम स्नातक होना चाहिए।
किसी-किसी पद के लिए उम्मीदवार का स्नातकोत्तर होना भी जरूरी है।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें
जानकारी
क्या है चयन प्रक्रिया?
सभी उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 19 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड किए गए उम्मीदवारों को SSB के लिए बुलाया जाएगा। SSB साक्षात्कारक की टेंटेटिव तिथि अक्टूबर, 2019 है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 29 मई, 2019 तक भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा।
आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार भरे गए विवरण को जरूर जांच लें।
आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें, करें आवेदन
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।