
Indian Navy Recruitment 2019: सेलर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन
क्या है खबर?
अगर आप भी भारतीय नौसेना भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सेलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करके ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें
तिथियां
30 अगस्त तक करें आवेदन
भारतीय नौसेना सेलर भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2019 है।
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, ट्रेल्स और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
शॉर्ट-लिस्टिंग मानदंड उच्च खेल उपलब्धियों पर आधारित होंगे।
इस भर्ती के तहत डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर, वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (SSR), मैट्रिक भर्ती (MR) पदों पर भर्ती होगी।
इसके लिए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपये स्टाइपेंड प्रति माह और उसके बाद 21,700 रुपये से 43,100 रुपये कर वेतन मिलेगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही अगर वे सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
MR के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं किया हो और बाकी पद के लिए उम्मीदवार ने 12वीं पास किया हो।
इसेक साथ ही उम्मीदवार की आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्धारित प्रारुप में आवेदन भरकर भेजन होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन भरकर The Secretary, Indian Navy Sports Control Board, 7th Floor, Chankya Bhavan, Integrated Headquarters, MoD (NAVY), New Delhi 110 021 पर भेजना करना होगा।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भारतीय नौसेना भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।