Indian Navy Recruitment 2019: चार्जमेन के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी भारतीय नौसेना में भर्ती होकर भारत देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने चार्जमेन (Chargeman) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत चार्जमेन के कुल 172 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता आदि के लिए लेख पढ़ें।
16 अप्रैल से करें आवेदन
भारतीय नौसेना चार्जमेन भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल, 2019 है। भारतीय नौसेना ने चार्जमेन (मैकेनिक) के 103 पदों पर और चार्जमेन (एम्युनिशन एंड एक्सप्लोसिव) के 69 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को पहले उनके आवेदन पत्र के अनुसार शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा और फिर शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को एक कम्प्यूटर आधारित 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार वाले प्रश्नों की परीक्षा देनी होगी।
क्या है योग्यता
चार्जमेन मैकेनिक और एम्युनिशन एंड एक्सप्लोसिव के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संंस्थान से अपने संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को सबसे पहले अपने आप को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार को मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके सबमिट करना होंगे। उसके बाद उम्मीदवार को रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए अपनी स्कैन की हुई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करनी होगा।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।