Indian Navy Recruitment 2019: भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, जानिये क्या होनी चाहिए योग्यता
जो उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती देख रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव शाखा, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (NAIC) और टेक्निकल ब्रांच (SSC) में अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला (केरल) में जनवरी 2020 कोर्स के लिए भारतीय नौसेना ने आवेदन निकाले हैं। आइये जानते हैं भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि।
कुल 102 पदों पर होनी है भर्ती
एग्जीक्यूटिव ब्रांच में कुल 42 पदों पर और टेक्निकल ब्रांच में कुल 60 पदों पर भर्ती निकली हैं। जिसमें NAIC में 12, जनरल सर्विस में 27, हाइड्रोग्राफी कैडर में 3, इंजीनियरिंग ब्रांच में 28 और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 32 पदें पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 जनवरी से 2 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैँ। साथ ही उम्मीदवारों को अप्रैल और जुलाई 2019 के बीच सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
जिन उम्मीदवारों ने AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की है या इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में हैं और 5वें/7वें सेमेस्टर तक 60% अंक हासिल किये हैं, आवेदन कर सकते हैं। जिनका जन्म 02 जनवरी, 1995 से 01 जुलाई 2000 के बीच हुआ हो, वे ही आवेदन करने के पात्र होंगे। उम्मीदवार की न्यूनतम शारीरिक लम्बाई 157 सेमी हो होनी चाहिए।
क्या हो चिकित्सा मानक?
एग्जीक्यूटिव (GS/हाइड्रो) के लिए नेत्र दृष्टि 6/12 चश्मे के बिना और 6/6 चश्मे के साथ, टेक्निकल (GS) के लिए 6/24 चश्मे के बिना और 6/6 चश्मे के साथ और एग्जीक्यूटिव (NAIC) के लिए 6/60 चश्मे के बिना और 6/6, 6/12 चश्मे के साथ होनी चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों को 5वें/7वें सेमेस्टर तक उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर SSB साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रदान किए गए उनके ई-मेल पर या SMS के माध्यम से SSB साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए SSB साक्षात्कार, बेंगलुरु / भोपाल / कोयम्बटूर / विशाखपट्टनम / कोलकाता में 19 अप्रैल से 19 जनवरी के बीच निर्धारित किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारो को ऑनलाइन माध्यम से भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को सबसे पहले अपने आप को रजिस्ट्रर करना होगा। उसके बाद उन्हें आवेदन पत्र भरना होगा। हम उम्मीदवार को सलाह देंगे कि वे अपने द्वारा दी गई अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, ई-मेल ID, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता आदि ध्यान से भरें। अगर आवेदन में कोई भी गलती पाई गई तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार Indian Navy Recruitment 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। या वे हमारे द्वारा दी गई अधिसूचना भी देख सकते हैं। उम्मीदवार अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।