Indian Coast Guard Recruitment 2019: नाविक (GD) के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी Indian Coast Guard में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल में नाविक जनरल ड्यूटी (कुक व जहाज का परिचारक) पद पर भर्ती निकली हैं। योग्य उम्मीवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि आप इस लेख में पढ़ सकते हैं।
05 जून से होंगे आवेदन
आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2019 के लिए सिर्फ पुरूष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 05 जून, 2019 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2019 है। जून/जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार 20-26 जून, 2019 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंंगे। केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार को ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
क्या हो योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने मैट्रिकुलेशन (10वीं) परीक्षा में कुल मिलाकर 60% (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45%) नंबर प्राप्त किए हैं, वे आवेदन तक सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष की छूट दी गई है। साथ ही उम्मीदवार की लम्बाई 157 सेमी और सीना पांच सेमी विस्तार के साथ होना चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा और फिर उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा। लिखित परीक्षा पास करने वालों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी। PET चरण में उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 20 उठक बैठक और 10 पुश अप भी करने होंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने शैक्षिक और निजी विवरण दर्ज करने होंगे। उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार होनी चाहिए। हम आपको सलाह देंगे कि व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां सही भरें। साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।