Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, जानें
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स (TGC-130) जनवरी, 2020 से शुरू होने वाला है। इसके साथ ही 12वीं तकनीकी भर्ती स्कीम कोर्स (TES-42) भी जनवरी से शुरू होना है। इन दोंनो कोर्स के लिए इंडियन आर्मी ने नोटिस जारी कर दिया है। आइए जानें इन कोर्स के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन।
10 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
अगर आप तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स (TGC-130) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मई, 2019 है। वहीं 12वीं तकनीकी भर्ती स्कीम कोर्स (TES-42) के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 मई, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जून, 2019 है। अभी अन्य तिथियां जारी नहीं की गई हैं।
क्या है योग्ता
उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले इन कोर्स के लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। TGC-130 के लिए उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग और TES-42 के लिए 12वीं पास होना चाहिए। TGC-130 के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच और TES-42 के लिए उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 महीने से 19 वर्ष 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को इन कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को हेम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई पर क्लिक करना होगा। आपको बता दें कि आपको आवेदन करने के लिए अपने एकेडमिक विवरण और निजी विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करने होंगे। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वही दर्ज करें, जिसका आप प्रयोग करते हों।
यहां से प्राप्त करें नोटिस
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर देखें। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करें। आधिकारिक नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।