Indian Army Recruitment 2019: 12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। आपके पास भारतीय सेना में भर्ती होने का अच्छा मौका है। भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स 43 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के बारे में इस लेख से पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स 43 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर, 2019 से शुरु हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2019 है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
होनी चाहिए ये पात्रता
आवेदन करने से पहले आपको मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता बोर्ड से 70 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं (PCM) किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु साढ़े सोलह से साढ़े उन्नीस वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पहले अपनी ईमेल आईडी चाहिए होगी। उसके बाद रजिस्टर आईडी और पासवर्ड से आपको लॉगइन करके आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको सभी विवरण दर्ज करने होंगे। साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैनड कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।