Indian Army Recruitment 2019: हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
भारतीय सेना भर्ती 2019 देख रहे उम्मीदवारों को बता दें कि भारतीय सेना ने हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इंडियन आर्मी हवलदार भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी हवलदार भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवलदार के 20 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2020 को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
होनी चाहिए ये पात्रता
आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने गणित और साइंस विषय के साथ 12वीं पास की हो और उसके बाद B.Sc/B.A की हो। उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़े।
क्या है चयन प्रक्रिया?
आपको एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। एक पेपर फिजिक्स व केमिस्ट्री (एक साथ) का और एक पेपर गणित का होगा। दोनों पेपर में दो-दो नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी। परीक्षा पास करने के लिए आपको 100 नंबर में से 40 नंबर प्रत्येक पेपर में प्राप्त करने होंगे। वहीं PFT में उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड , पुल अप आदि करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जरुर जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती के अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।