भारतीय सेना रैली भर्ती 2019: 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी रैली भर्ती गया के लिए सोल्जर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
इंडियन आर्मी रैली भर्ती गया के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2020 है। रैली भर्ती का आयोजन 04-18 फरवरी, 2019 तक किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 21-31 जनवरी, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। इसके माध्यम से सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (विमानन/गोला बारूद परीक्षक), सोल्जर नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा, सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल/इन्वेंटरी मैनेजमेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो। सैनिक पद के लिए उम्मीदवार की आयु साढ़े 17-21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बाकी सभी पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवार की लम्बाई 162 सेमी होनी चाहिए और सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने आपको लॉग इन करना होगा। उण्मीदवार को होम पेज पर जाकर अपनी ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जरुर जांच लें।
यहां से करें आवेदन
भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।