Indian Army: B.Sc नर्सिंग कोर्स 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के कॉलेजों में चार साल के बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) (नर्सिंग) 2020 कोर्स में प्रवेश देने के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इंडियन आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वालों के लिए ये सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी B.Sc नर्सिंग एडमिशन 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
इंडियन आर्मी B.Sc नर्सिंग प्रेवश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर, 2019 से शुरु हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर, 2019 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2020 में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। साक्षात्कार का आयोजन मई, 2020 में किया जाएगा। इस कोर्स के लिए कुल 220 सीटें उपलब्ध हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
होनी चाहिए ये पात्रता
किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) से 12वीं करने वाले उम्मीदवार इस कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर, 1995 से 30 सितंबर, 2003 के बीच होना चाहिए। वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई 152 सेमी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई 148 सेमी होनी चाहिए।
कितने नंबर की होगी प्रवेश परीक्षा?
बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा में प्राप्त नंबर के आधार पर दिया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन आधारित होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा को हल करने के लिए आपको पूरे 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में जनरल इंग्लिश, बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और जनरल इंटेलिजेंस से प्रश्न आएंगे। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पहले अपनी ईमेल आईडी चाहिए होगी। उसके बाद रजिस्टर आईडी और पासवर्ड से आपको लॉगइन करके आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको सभी विवरण दर्ज करने होंगे। साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैनड कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।