Indian Air Force Group X & Y Recruitment: एयरमैन पद के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी भारतीय वायु सेना भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना ने ग्रुप X और Y की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवारों भारतीय वायु सेना में एयरमैन पद पर भर्ती होना चाहते हैं, वे ग्रुप X और Y (02/2020 बैच) के लिए आवेदन कर सकते हैं। अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए लेख पढ़ें।
01 जुलाई से करें आवेदन
भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2019 है। भर्ती के लिए होनी वाली परीक्षा 21-24 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता
ग्रुप X के लिए उम्मीदवारों ने 50% नंबर से 12वीं (फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ) पास किया हो या उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो। ग्रुप Y के लिए उम्मीदवारों ने कुल 50% नंबर और अंग्रेजी में 50% नंबर के साथ 12वीं उत्तीर्ण की हो या 02 वर्ष में 50% नंबरों से वेकेशन कोर्स किया हो। साथ ही उम्मीदवार का जन्म 19 जुलाई, 1999 से 01 जुलाई, 2003 के बाच हुआ हो।
करनी होगी इतने किमी की दौड़
उम्मीदवार को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में 1.6 किलोमीटर की दौड़ 06 मिनट और 30 सेकंड में करनी होगी। साथ ही 10 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और 20 स्क्वाट करने होंगे। उम्मीदवार का लम्बाई 152.5 सेमी, सीना 05 सेमी विस्तार और वजन न्यूनतम 55 किलो होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाना होगा। इसके बाद अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर एयरमैन रिक्रूटमेंट के दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। वहां मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। आपको 10वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, 12वीं मार्क शीट/पासिंग सर्टिफिकेट, डिप्लोमा डिग्री/मार्कशीट, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और अपने माता-पिता की छवि अपलोड करनी होगी।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।