Page Loader
राजस्थान: अब क्लास में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

राजस्थान: अब क्लास में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

Jul 20, 2019
02:47 pm

क्या है खबर?

मोबाइल जहां एक तरफ छात्रों का पढ़ाई से ध्यान भटकाते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई बार क्लास में शिक्षकों का ध्यान भी उनके मोबाइल फोन पर रहता है। मोबाइल का इस्तेमाल क्लास में करने से शिक्षक छात्रों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं। राजस्थान के कई स्कूलों से लगातार ये शिकायतें आ रही थीं कि शिक्षक क्लास में मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसलिए शिक्षकों को क्लास में मोबाइल इस्तेमाल न करने का निर्देश मिल गया है।

कार्रवाई

मोबाइल इस्तेमाल करने पर होगी कार्रवाई

राजस्थान प्रदेश के शिक्षा विभाग ने आ रही शिकायतों तो ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को मोबाइल इस्तेमाल न करने के लिए कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही विभाग ने ये भी कहा है कि मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगने के बाद भी अगर कोई शिक्षक अपनी क्लास में मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ स्कूल प्रभारी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।

प्रिंसिपल

स्कूल के प्रिंसिपलों को करना होगा ये

स्कूल शिक्षा की संयुक्त निदेशक देवलता ने बताया कि यदि कोई भी शिक्षक स्कूल की क्लास में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है, तो नियम से अनुसार शिक्षक व संस्था प्रधान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश में शाला प्रधानों (स्कूल के प्रिंसिपलों) से कहा गया है कि उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा है कि उनके स्कूल के कर्मचारी स्कूल समय में अपना मोबाइल फोन बंद रखें।.

हरियाणा

इससे पहले हरियाणा में भी जारी हुआ था ये निर्देश

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी हरियाणा के सरकारी स्कूलों में साल 2017 में शिक्षकों को क्लास में मोबाइल ले जाना मना था। इसमें कहा गया था कि अगर किसी शिक्षक को किसी काम के लिए मोबाइल स्कूल में ले जाना है, तो इसके लिए शिक्षक को पहले स्कूल के मुखिया से मंजूरी लेनी होगी और फिर विशेष रजिस्टर में ये दर्ज करना होगा। उसके बाद ही वे मोबाइल ले जा करते हैं।