IIT कैंपस प्लेसमेंट शुरू, पहले दो दिनों में मिले ढेरों ऑफर, पैकेज Rs. 1.5 करोड़ तक
देशभर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में कैंपस प्लेसमेंट सीज़न शुरू हो गया है। पहले दो दिनों में ही 1,500 जॉब ऑफर रखने वाली कंपनियों के साथ एक शानदार शुरुआत हुई है। जो हर कैम्पस के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। IIT खड़गपुर ने कहा कि उनके छात्रों को मिले कुल ऑफर की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है। इन अंकडों को देखकर लगता है कि IIT कैंपस प्लेसमेंट छात्रों पर अच्छा प्रभाव छोड़ रहा है।
IIT खड़गपुर पहले ही मिल चुके हैं 256 'प्री प्लेसमेंट ऑफर'
IIT खड़गपुर ने कहा कि उसके विद्यार्थियों को दो दिन में 250 से ज्यादा नई नौकरियों के ऑफर मिले हैं। यहां पहले ही 256 प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले थे। ये उन छात्रों को मिलते हैं जिसने कंपनी में इंटर्नशिप के समय अच्छा प्रदर्शन किया है।
प्रत्येक IIT को मिली 200 से अधिक नौकरियां
IIT खड़गपुर ने कहा कि उसे अपने ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए शनिवार से अब तक 250 से ज्यादा नई जॉब के ऑफर मिले हैं। इसी तरह, IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे के कैंपस भर्ती के पहले दो दिनों में प्रत्येक के यहाँ 250 से ज्यादा नौकरियां हासिल की गई। इसके अलावा, मद्रास और रुड़की में भी प्रत्येक IIT को 215 से अधिक ऑफर प्राप्त हुए हैं। कंपनियों ने IIT कानपुर और IIT गुवाहाटी के छात्रों को भी ऑफर दिए हैं।
सबसे ज्यादा वेतन Rs. 1.5 करोड़ प्रति वर्ष
IIT खड़गपुर में, प्रौद्योगिकी फर्म EXL और इंटेल क्रमश: 35 और 29 प्रस्तावों के साथ मुख्य भर्तीकर्ता थे, जबकि IIT रुड़की में माइक्रोसॉफ्ट ने तीन अंतर्राष्ट्रीय पोस्टिंग सहित अधिकतम 31 प्रस्ताव पेश किए। IIT रुड़की ने कहा कि घरेलू फर्मों द्वारा सबसे ज्यादा वेतन Rs. 47 लाख प्रति वर्ष रहा वंही सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय पैकेज Rs. 1.5 करोड़ प्रति वर्ष रहा। IIT बॉम्बे में सबसे ज्यादा घरेलू वेतन Rs. 45 लाख रहा और अंतर्राष्ट्रीय मामले में यह Rs. 1.1 करोड़ रहा।
IIT कानपुर में नियुक्ति के प्रमुख श्याम नायर की प्रतिक्रिया
IIT कानपुर में नियुक्ति के प्रमुख श्याम नायर ने कहा, "पिछले डेढ़ दिनों में, हमें 310 कन्फर्म की गई नौकरियां मिली हैं। हमें वास्तव में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।" उन्होंने कहा कि IIT कोर सेक्टर कंपनियों से अच्छा कर्षण देख रहा है। इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, EXL, जनरल इलेक्ट्रिक (GE) और ओयो रूम जैसी फर्म परिसर में कुछ प्रमुख भर्तीकर्ता थे। नायर ने कहा कि अकेले इंटेल ने 30 उम्मीदवारों को नियुक्त किया है।
IIT कानपुर के दो छात्रों को फेसबुक ने दिया ऑफर
खबरों के मुताबिक, IIT कानपुर के दो छात्रों को फेसबुक ने Rs. 1.42 करोड़ प्रति वर्ष वेतन का ऑफर दिया, जबकि गूगल ने भी दो-तीन छात्रों को Rs. 1-1 करोड़ प्रति वर्ष वेतन का ऑफर दिया है।