IIT मंडी ने शुरू किया इंजीनियरिंग फिजिक्स में बैचलर प्रोग्राम, जानें क्या होगी विशेषता
अगर आप अगले शैक्षणिक वर्ष में IIT में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपके के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार अधिकारियों ने गुरुवार को यानी 06 जून, 2019 (कल) कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी अगस्त में शुरू होने वाले अगले शैक्षणिक वर्ष से इंजीनियरिंग फिजिक्स में एक नया B.Tech कार्यक्रम शुरू कर रहा है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
छात्रों को इन क्षेत्रों से कराया जाएगा परिचित
इसके साथ ही अधिकारियों ने ये भी बताया कि IIT मंडी में ये नया कार्यक्रम स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज (SBS), स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (SCEE) और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (SE) द्वारा संयुक्त रूप से पेश किया जा रहा है। आपको बता दें कि इंजीनियरिंग फिजिक्स का पाठ्यक्रम छात्रों को शुद्ध और लागू फिजिक्स में विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों से परिचित कराएगा। इसमें छात्रों को फिजिक्स के बारे में सीखने का एक अन्य मौका मिलेगा।
आगे आने वाली तकनीकी चुनौतियों में मिलेगी मदद
कार्यक्रम की विशिष्टता के बारे में बात करते हुए स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, IIT मंडी के कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग फिजिक्स में स्नातक इंटरडिसिप्लिनरी क्षेत्रों (Interdisciplinary areas) में कई करियर विकल्प जैसे क्वांटम टेक्नोलॉजी, फोटोनिक्स, नैनो-इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्टिफिशियल खुफिया खुलेंगे। साथ ही कहा इंटरडिसिप्लिनरी क्षेत्रों और इंजीनियरिंग फिजिक्स अगली पीढ़ी की तकनीकी चुनौतियों जैसे क्वांटम तकनीक, AI से निपटने के लिए बेसिक साइंस और ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग विषयों के बीच दूरी को कम करने का काम करेगी।
ये कोर्स भी होंगे शुरू
इससे पहले ये भी खबर आई थी कि IIT मंडी डाटा साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। साथ ही ये बायो इंजीनियरिंग में B.Tech-M.Tech इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री प्रोग्राम शुरू होंगे। यह इन कोर्स को शुरू करने वाला पहला संस्थान है।