
IIT मद्रास ने स्नातक छात्रों के लिए शुरू किया TechMBA कार्यक्रम, ये छात्र हो सकेंगे शामिल
क्या है खबर?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने इंजीनियरिंग के सभी स्ट्रीम के अंडरग्रेजुएट (UG) छात्रों के लिए पहला TechMBA प्रग्रोम लॉन्च किया है।
TechMBA कार्यक्रम लेने वाले छात्रों को दो डिग्री, इंजीनियरिंग UG डिग्री (B.Tech) और मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री (MBA) मिलेगी।
ये कार्यक्रम पांच वर्षीय इंटर-डिसिप्लिनरी डुअल डिग्री (IDDD) का एक हिस्सा होगा और इसको IIT मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (DOMS) द्वारा चलाया जा रहा है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
पात्रता
इस पाठ्यक्रम के लिए ये होगी पात्रता
संस्थान इस कार्यक्रम को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से शुरू कर रहा है और इस कार्यक्रम का हिस्सा 25 से 30 छात्र होंगे।
डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज तीसरे और चौथे वर्ष के सभी UG कार्यक्रमों के दौरान फंडामेंटल TechMBA पाठ्यक्रम ऑफर करेगा।
पांचवें वर्ष में पाठ्यक्रमों के लिए चयन के लिए एक निश्चित पात्रता मानदंड होंगे। जिसमें CGPA, विभागीय योग्यता परीक्षण और या व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं।
बयान
क्या कहा हेड अरुण कुमार ने
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए IIT मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज हेड अरुण कुमार ने कहा कि हमारा मानना है कि TechMBA कार्यक्रम अकादमिक रूप से एक ट्रेंडसेटर और प्रोफेशनली रूप से एक गेम चेंजर होगा।
उद्देश्य
ये है इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग के छात्रों को बिजनेस और मनेजमेंट की स्किल सिखाना है, जिससे कि वे जटिल निर्णय लेने की समस्या के साथ-साथ अन्य समस्या को भी मैनेज कर सकें।
संस्थान के अनुसार यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों के लिए तैयार करेगा, चाहे वह इंडस्ट्री में मैनेजमेंट इनोवेटर्स हो, कंसल्टेंसी या डीप टेक्नोलॉजी डोमेन में टेक्नो प्रेन्योर (Technopreneurs) हो।