
इस साल IIM रोहतक ने दिया 100% प्लेसमेंट, औसत पैकेज जानकर हैरान हो जाएंगे आप
क्या है खबर?
IIM रोहतक द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई है।
प्रेस रिलीज के अनुसार IIM रोहतक ने इस साल यानी कि साल 2019 में 100% प्लेसमेंट कराया है, जिसमें औसत पैकेज 11 लाख 85 हज़ार रुपये प्रति वर्ष रहा है।
विशेष रूप से इस साल लगभग 40 नई कंपनियों ने छात्रों को नौकरी प्रदान की है और 45 उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट में टॉप नियोक्ताओं (Recruiters) द्वारा PPI/PPOs प्रदान किए गए हैं।
जानें क्या है पूरी खबर।
कोर्स 1
अधिकांश छात्रों ने मार्केटिंग में चुना नौकरियों का विकल्प
IIM रोहतक द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, इस साल नौकरी के 32% ऑफर मार्केटिंग के क्षेत्र में थे।
ब्रांड मैनेजर सहित मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर, मार्केटिंग कंसल्टेंट और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आदि के लिए ऑफर प्रदान किए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डोमेन में प्रसिद्ध नियोक्ताओं में यस बैंक, डाबर, BPCL, टाटा स्टील, इंडियामार्ट, अमूल, ACG वर्ल्डवाइड और आदित्य बिड़ला समूह शामिल थे।
कोर्स 2
जनरल मैनेजमेंट और कनसल्टिंग भी रहा लोकप्रिय विकल्प
जहां एक तरफ छात्रों ने मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी के विकल्प को चुना, वहीं दूसरी ओर जनरल मैनेजमेंट का क्षेत्र भी छात्रों के बीच लोकप्रिय रहा है।
प्रेस रिलीज के अनुसार 30% छात्रों ने जनरल मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी करने का विकल्प चुना है।
छात्रों और संस्थान दोनों के लिए एक प्रमुख बात 'बिग 4' की वापसी थी।
EY, KPMG और डेलॉइट कंपनी जैसी दिग्गज कंपनियों ने जनरल मैनेजमेंट और कनसल्टिंग में कई पदों पर ऑफर दिए हैं।
कोर्स 3
IT में भी मिले अच्छे जॉब ऑफर
साथ ही 21% छात्रों ने IT और एनालिटिक्स डोमेन में नौकरियों का विकल्प चुना है और इस क्षेत्र में प्रमुख नियोक्ताओं में कॉग्निजेंट, एक्सचेंज, एक्स रिया और म्यू सिग्मा आदि शामिल हैं।
अन्य 12% छात्रों ने कोटक महिंद्रा, HDFC बैंक, यस बैंक और SBI जैसे प्रमुख बैंकों में वित्त (Finance) के क्षेत्र में नौकरी का विकल्प चुना है।
बाकी छात्रों ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों या थॉमसन रॉयटर्स जैसे अन्य कंपनियों में नौकरी का विकल्प चुना है।