IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए दोबारा शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2023 के लिए एक बार फिर से पंजीकरण शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई के इच्छुक छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून है। इस पंजीकरण प्रक्रिया के जरिए छात्रों को विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला मिल सकता है।
IGNOU ने जारी किए छात्रों के लिए दिशा-निर्देश
IGNOU ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रोगाम गाइड से सेमेस्टर के लिए निर्धारित कोर्स की जानकारी देखें। फीस भरते समय अपने कार्ड का विवरण या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। छात्रों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि अगर आपके द्वारा किया गया भुगतान अपडेट नहीं हुआ है तो तुरंत दूसरा भुगतान न करें। एक दिन का इंतजार करें और भुगतान की स्थिति जांचें। दोबारा पंजीकरण फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख का इंतजार न करें।
ऐसे करें आवेदन
जुलाई सत्र में आवेदन करने के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट या समर्थ पोटर्ल पर जाएं। यहां री-रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने मूल विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें और कोर्स का चुनाव करें। इसके बाद दोबारा लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें। IGNOU के पाठ्यक्रम में पहले से नामांकित छात्र सीधे यूजरनेम और पासवार्ड के साथ पंजीकरण कर अपने कोर्स के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रमाण पत्र जमा करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आवश्यक प्रोगाम विवरण में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, कार्यक्रम नामांकन, क्षेत्र कोड, माध्यम, कार्यक्रम अध्ययन केंद्र कोड डालना आवश्यक है। उम्मीदवार पाठ्यक्रम के साथ अध्ययन सामग्री प्राप्त करने का तरीका चुन सकते हैं।
कौन ले सकता है IGNOU में दाखिला?
ऐसे उम्मीदवार जो किसी प्रोफेशनल कोर्स के साथ अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे IGNOU में दाखिला ले सकते हैं। 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर पास उम्मीदवार विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए IGNOU में दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय आपको घर से और नौकरी के साथ पढ़ाई करने का मौका देता है, ऐसे में हर साल लाखों की संख्या में छात्र इसमें दाखिला लेते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में IGNOU के केंद्र मौजूद हैं।