अब IGNOU प्रदान कर रहा है योग में सर्टिफिकेट कार्यक्रम, जानें क्या है फीस और पात्रता
आज के समय़ में सभी एक ऐसा सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते हैं, जिससे वे कम रुपये और कम समय में अच्छी नौकरी कर सकें। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है योग लोगों की दिनचर्या में अपनी जगह बनाने लगा है। अगर आप भी योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एक अच्छी खबर लेकर आई है। जी हां, IGNOU आपको योग में सर्टिफिकेट करने का मौका दे रहा है।
12वीं पास वाले ले सकते हैं प्रवेश
IGNOU योग (CPY) में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है। IGNOU ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से इस सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी है। IGNOU में योग (CPY) में सर्टिफिकेट कोर्स जुलाई 2019 सत्र से शुरू हो जाएगा। योग (CPY) में सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। ये कोर्से अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा।
देनी होगी इतनी फीस
ये सर्टिफिकेट कोर्स आपको दिल्ली, हरिद्वार, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, जयपुर, लाडनूं, चेन्नई, मुंबई और पुणे में भी प्राप्त होगा। इसमें 16 क्रेडिट के साथ तीन पाठ्यक्रम होंगे। योग में सर्टिफिकेट कोर्स पूरे छह महीने का होगा, लेकिन छात्रों को कोर्स पास करने के लिए अधिकतम दो साल दिए जाएंगें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे कोर्स के लिए आपको 10,000 रुपये फीस देनी होगी।
NTA कराएगी प्रवेश परीक्षा
IGNOU में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। NTA MBA OPENMAT में एडमिशन के लिए परीक्षा और जनवरी 2020 में B.Ed कोर्सेज के लिए एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।