
बैंक भर्ती 2019: SCO पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 50 हजार रुपये से भी अधिक वेतन
क्या है खबर?
बैंक भर्ती 2019 देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं होगा।
IDBI SCO भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैेसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढे़ं।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
IDBI SCO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर, 2019 से 12 दिसंबर, 2019 तक चलेगी।
DGM (ग्रेड D) के 02 पद, AGM (ग्रेड C) के 05 पद और मैनेजर (ग्रेड B) के 54 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदन करने के लिए आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
जानकारी
मिलेगा इतना वेतन
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को DGM पदों के लिए 33,600 रुपये से 53,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं AGM पदों के लिए 42,020 रुपये से 51,490 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही मैनेजर पदों के लिए 31,705-45,950 रुपये मिलेंगे।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक की हो। वहीं उम्मीदवार की आयु 28-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता के लिए नीचे दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा। अब आपको होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
आपको आवेदन करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को एक मान्य ईमेल आईडी चाहिए होगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार लॉगइन करके मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें। आवेदन यहां से करें।