ICAI ने जारी की स्थगित हुई परीक्षा की नई तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तिथि जारी कर दी हैं। 09 नवंबर, 2019 को अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कारण उस दिन होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी और 11 नवंबर, 2019 को कई शहरों में स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण उस दिन की परीक्षा भी स्थागित कर दी गई थी। आइए जानें अब कब होगी परीक्षा।
ये परीक्षाएं हुईं थी स्थागित
09 नवंबर, 2019 को होने वाली फाउंडेशन पेपर-1, फाइनल पेपर-5, IRM पेपर-1, INTT AT और DISE ET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। वहीं 11 नवंबर, 2019 को इंटरमीडिएट (IPC) Paper-5 एडवांस एकाउंटिंग की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 13 नवंबर, 2019 को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं का रिजल्ट जनवरी-फरवरी, 2020 में जारी किया जाएगा।
अब इस दिन होगी परीक्षा
ICAI अब 9 नवंबर, 2019 की परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर, 2019 को और 11 नवंबर, 2019 की परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर, 2019 को करेगा। CA IPCC ग्रुप-1 परीक्षा 02, 04, 06 और 08 नवंबर, 2019 को आयोजित हुई थी। वहीं ग्रुप-2 की परीक्षा 11, 14, 16, 18 नवंबर, 2019 को और CA फाउंडेशन की परीक्षा 09, 13, 15 और 17 नवंबर, 2019 को निर्धारित की गईं हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड डेटशीट देख सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त करें जानकारी
कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए foundation_examhelpline@icai.in (फाउंडेशन वालों के लिए), final_examhelpline@icai.in (फाइनल वाले) और ntermediate_examhelpline@icai.in (इंटरमीडिएट वाले) पर मेल कर सकते हैं। 0120-3054-851, 852, 853, 854 और 835, 0120-4953-751, 752, 753 और 754 पर फोन कर सकते हैं।
यहां से प्राप्त करें नई डेटशीट
स्थगित हुईं परीक्षाओं की नई तिथियां जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी डेटशीट देख सकते हैं। नई डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें।