ICAI ने CA नवंबर परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, 1 नवंबर से होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA नवंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार परीक्षाएं 1 नवंबर से 18 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी। पूरा शेड्यूल देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें कि मई परीक्षाओं को इस बार कोराना वायरस महामारी के कारण लगे लाकडॉउन की वजह से स्थगित कर दिया गया है। वे छात्र भी अब नवंबर में परीक्षा देंगे।
9 नवंबर से होगी फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा
न्यू स्कीम के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा का आयोजन 9, 11, 15 और 17 नवंबर को होगा। ग्रुप-1 की इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स की परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर को और ग्रुप-2 की परीक्षा 10, 12 और 16 नवंबर को हागी। न्यू स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स की ग्रुप-1 की परीक्षा 2, 4, 6, 8 नवंबर को और ग्रुप-2 की 10, 12, 16, 18 नवंबर को होगी। पूरी डेट शीट नीचे दिए गए लिंक से देखें।
अगस्त में होंगे आवेदन
नवंबर की परीक्षाओं में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 25 अगस्त तक चलेगी। अगर आप किसी कारण इस अवधि के बीच आवेदन करने से चूक गए तो लेट फीस देकर 4 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे। हालांकि हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
मई और नवंबर दोनों सेशन की संयुक्त परीक्षा नवंबर में होगी
परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए अपने छात्रों की सहूलियत के लिए संस्थान ने 4 जुलाई को ही मई, 2020 की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी थी। इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया गया था, जिसके अनुसार मई और नवंबर दोनों सेशन के लिए एक संयुक्त परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। छात्रों के पास नए आवेदन के समय अपने ग्रुप्स और परीक्षा केंद्रों को बदलने का विकल्प होगा।
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
अगस्त में ICAI CA नवंबर परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रजिस्टर न्यू यूजर पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे ईमेल आईडी और जन्मतिथि आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लें, उसके बाद सबमिट करें। बता दें कि इसके लिए अलग-अलग कोर्स के अनुसार अलग-अलग फीस देनी होगी।
यहां से देखें पूरी डेटशीट
परीक्षा के लिए जारी पूरा शेड्यूल और आधिकारिक नोटिस देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी डेट शीट डाउऩलोड कर सकते हैं। डेट शीट के लिए यहां टैप करें।