IBPS PO 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, अक्टूबर में होगी प्रारंभिक परीक्षा
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) CRP-X के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें आवेदन प्रक्रिया से लेकर भर्ती परीक्षा तक की सारी जानकारी दी गई है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए शामिल होते हैं। अगर आप भी बैंक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो यह एक सुनहरा मौका है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
IBPS PO 2020 के लिए 5 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक लोगों के पास 26 अगस्त तक आवेदन करने का मौका है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3, 10 और 11 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसका रिजल्ट नवंबर महीने में आ जाएगा। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार के लिए 28 नवंबर को मेन परीक्षा 28 नवंबर को होगी। इसका रिजल्ट दिसंबर में आ जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
बता दें कि IBPS ने PO के कुल 1,167 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जो मांगी गई पात्रता के अनुसार योग्य होंगे। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार PO पद के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना पढ़ लें।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। फिर मेन और उसके बाद इंटरव्यू होगा। प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश से 30 नंबर के 30 और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से 35-35 नंबर के 35-35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे। मेन परीक्षा में पांच सेक्शन होंगे। बता दें कि मेन परीक्षा केवल वही दे पाएंगे, जो प्रारंभिक पास करेंगे।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामन एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको आमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए आवेदन करना होगा। सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
IPBS PO भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़े सकते हैं और आवेदन कर सकेत हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां टैप करें। आवेदन यहां से करें।