IBPS ने PO और SO समेत 4,400 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 4,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 2 अधिसूचनाएं जारी की हैं। पहली अधिसूचना के मुताबिक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी के 3,049 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के कुल 1,402 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। इन बैंक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (1 अगस्त) से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
बैंक PO और मैनेजमेंट ट्रेनी के 3,049 पदों में से 1,224 पद अनारक्षित हैं। 829 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित हैं। 300 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 462 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 234 पद हैं। इसके अलावा SO, राजभाषा अधिकारी, लॉ अधिकारी, मार्केटिंग अधिकारी, IT अधिकारी, एग्रीकल्चर अधिकारी और HR अधिकारी के 1,402 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
बैंक PO और मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं। IT अधिकारी पद के लिए 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री होना जरूरी है। एग्रीकल्चर अधिकारी पद के लिए संंबंधित विषय में 4 वर्षीय डिग्री, राजभाषा अधिकारी के लिए स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। लॉ अधिकारी के लिए लॉ में बैचलर डिग्री होना जरूरी है।
क्या है आयु सीमा?
सभी पदों के लिए 20 साल से 30 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। SC/ST वर्ग को आयु में 5 साल, OBC वर्ग को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के अनुसार होगी।
कैसे होगा चयन?
IBPS PO और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सितंबर में और मुख्य परीक्षा नवंबर में होगी। इंटरव्यू जनवरी या फरवरी में होंगे। SO और अन्य अधिकारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 दिसंबर को और मुख्य परीक्षा 28 जनवरी को होगी। इंटरव्यू फरवरी या मार्च में होंगे। इसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर IBPS PO/MT या IBPS SO भर्ती के लिए ऑनलाइन लिंक क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें और सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें। इसमें फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। दोनों पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा। SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 है।
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों में नौकरी मिलेगी।