HSSC Recruitment 2019: कॉन्स्टेबल और SI के 6,400 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि HSSC ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। HSSC कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019 की अधिक जानकारी इस लेख से पढ़ें।
26 जून तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2019 है। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जून, 2019 है। HSSC ने कॉन्स्टेबल (पुरुष) के कुल 5,000, कॉन्स्टेबल (महिला) के कुल 1,000 और सब इंस्पेक्टर पुरुष (SI) के कुल 4,00 पदों पर भर्ती निकली है। इस प्रकार HSSC ने 6,400 पदों पर भर्ती निकाली है।
कॉन्स्टेबल के लिए ये होनी चाहिए पात्रता
कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार ने हिंदी या संस्कृत से 10वीं की हो या उच्च शिक्षा में ये विषय शामिल हो। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 170 सेमी और सीना 83 सेमी (बिना विस्तारित) व 87 सेंटीमीटर (विस्तारित) होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवार की लम्बाई 158 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SI के लिए ये होनी चाहिए पात्रता
सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री ली हो। 10वीं तक उच्चतर हिंदी या संस्कृत में से एक विषय के रूप में हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की लम्बाई 170 सेमी और सीना 83 सेमी (बिना विस्तारित) व 87 सेंटीमीटर (विस्तारित) होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है। वहीं उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मिलेगा कितना वेतन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 21,700 से 69,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं SI पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 35,400-1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार भरे गए विवरण को जरूर जांच लें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।