LOADING...
HSSC Recruitment 2019: क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से शरू होंगे आवेदन

HSSC Recruitment 2019: क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से शरू होंगे आवेदन

Jun 21, 2019
11:22 am

क्या है खबर?

अगर आप भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि HSSC ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। HSSC क्लर्क भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

24 जून से करें आवेदन

HSSC क्लर्क भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2019 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2019 है। उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी। भर्ती परीक्षा 22 जुलाई, 2019 से 18 अगस्त, 2019 तक आयोजित की जाएगी। HSSC में कैनाल पटवारी के 4,858 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

पात्रता

क्या होनी चाहिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हो। इसके साथ ही विषय के रूप में हिंदी/संस्कृत के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार की आयु 17 से 42 वर्ष के बीच हानी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन, परीक्षा, सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 90 नंबर के लिए आयोजित कराई जाएगी और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए 10 नंबर निर्धारित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के 90 नंबरों को भागों में विभाजित किया जाएगा। जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और संबंधित विषय के लिए 75% वेटेज लागू होगा। हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, ज्योग्राफी, सिविक्स, एनवायरनमेंट और कल्चर आदि के लिए 25% वेटेज है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद बोम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।