एनिमेशन में करियर बनाकर अपने भविष्य को दें रफ्तार, कर सकते हैं ये कोर्स
स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं। 12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिसमें आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक एनिमेशन भी है। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में एनिमेशन में करियर कैसे बनाएं, ये बताएंगे। आइए जानें।
क्या है एनिमेशन?
एनिमेशन डिजाइनर को एनिमेटर्स के रूप में भी जाना जाता है। एक एनिमेटर्स का काम वीडियो गेम, फिल्मों और टीवी शो में दिखाए गए एनिमेशन बनाना होता है। इसके साथ ही वेबसाइटों पर भी दिखाई देने वाले एनिमेशन को एनिमेटर्स बनाते हैं। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से 2D या 3D एनिमेशन का उपयोग लोगों, जानवरों, स्थानों और चीजों की विशेषताओं को दिखाने के लिए किया जाता है।
सबसे पहले प्राप्त करें बैचलर डिग्री
इसमें एक अच्छा करियर बनाने के लिए आपके पास एनिमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स, फाइन आर्ट या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार इसमें मास्टर डिग्री, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। आप VFX, 2D Animation, 3D Animation, Editing, Mixing और CG Arts में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इनमें डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
इन स्किल्स का होना है जरुरी
इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए प्रमुख स्किल में क्रिएटिविटी शामिल है। इसके साथ ही उम्मीदवारों में कम्यूनिकेशन, कॉर्डिनेशन, समय मैनेजमेंट आदि स्किल का होना भी जरुरी है और आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग करना भी आना चाहिए।
क्या है स्कोप?
भारत में 300 से अधिक एनिमेशन स्टूडियो हैं, जो 15,000 से अधिक एनिमेशन प्रोफेशनल को रोजगार देते हैं। गेमिंग उद्योग टॉप नियोक्ताओं में से एक है और वे काफी अच्छा वेतन भी देते हैं। हालांकि, फिल्म और टेलीविजन भी इस प्रोफेशन में मुख्य क्षेत्र है। शुरूआत में नौकरियों के लिए किसी अनुभव की जरुरत नहीं होती है। हालांकि, अच्छे पद और वेतन के लिए आपके पास दो से पांच साल तक का अनुभव होना चाहिए।
ये हैं कुछ टॉप कॉलेज
किसी भी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए जरुरी है कि आप एक अच्छे कॉलेज से उसके लिए डिग्री प्राप्त करें। इसलिए हमने यहां एमिनेशन के कुछ टॉप कॉलेजों के नाम बताएं हैं। इसमें जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (JNU), पेरियार मणिमाई विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स कोलकाता,मॉडर्न कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स पूने और तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मोरादाबाद आदि नाम शामिल हैं। इन से डिग्री प्राप्त करके आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं।