12वीं के बाद पशु चिकित्सक के रूप में बनाएं करियर, लाखों में मिलता है वेतन
भारत में लाखों युवा 12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में चिकित्सा के क्षेत्र को चुनते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में कई शाखाएं हैं, इन्हीं में से एक प्रमुख शाखा है पशु चिकित्सा विज्ञान। अगर आपको पशु-पक्षियों से लगाव है तो पशु चिकित्सक के रूप में करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं और वेतन भी अच्छा मिलता है। आइए जानते हैं 12वीं के बाद पशु चिकित्सक के रूप में करियर कैसे बनाएं।
कौन बन सकता है पशु चिकित्सक?
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र ही पशु चिकित्सक के रूप में करियर बना सकते हैं। पशु चिकित्सा की पढ़ाई के लिए आपको चिकित्सा संस्थानों के वेटरनरी कोर्स में दाखिला लेना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पास करना होगा। शीर्ष अस्पताल में पशु चिकित्सक बनने के लिए पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री के बाद डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) का कोर्स करना अनिवार्य है।
कौनसा कोर्स करें?
पशु चिकित्सक बनने के लिए उम्मीदवार बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (BVSc), बैचलर डिग्री इन वेटरनरी पैथोलॉजी, बैचलर डिग्री इन एनिमल न्यूट्रिशन, बैचलर डिग्री इन एनिमल जेनेटिक्स एण्ड ब्रीडिंग, बैचलर डिग्री इन वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी जैसे कोर्स कर सकते हैं। स्नातकोत्तर कोर्स में मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस, मास्टर डिग्री इन सर्जरी एण्ड रेडियोलॉजी, मास्टर डिग्री इन फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सीकोलॉजी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इसके अलावा उम्मीदवार वेटरनरी फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, वेटरनरी असिस्टेंट में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
किस कॉलेज से करें पढ़ाई?
पशु चिकित्सक की पढ़ाई के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) हरियाणा, गोविंद बल्लभपंत कृषि और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी उत्तराखंड, पशु चिकित्सा महाविद्यालय और अनुसंधान संस्थान (VCRI) चेन्नई, पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान कॉलेज (CVSS) राजस्थान जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा, श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी तिरुपति, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश भी अच्छे संस्थान हैं।
कहां मिलती है नौकरी?
पशु चिकित्सक बनने के बाद निजी और सरकारी नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। डिग्री मिलने के बाद उम्मीदवार डेयरी फार्म, सरकारी और गैर सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल, कॉलेज या स्कूल में नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल कंपनी, पशु अनुसंधान केंद्र, चिड़ियाघर, राष्ट्रीय उद्यानों में भी नौकरी मिल सकती है। आप चाहे तो पशु चिकित्सक की डिग्री और लाइसेंस मिलने के बाद खुद का पशु क्लीनिक भी खोल सकते हैं।
कितना मिलता है वेतन?
पशु चिकित्सक को सरकारी और निजी अस्पतालों में अच्छा वेतन मिलता है। शुरुआती तौर पर 30,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह आसानी से मिल जाते हैं। आप पालतू जानवरों के सर्जन विशेषज्ञ बनकर 15 से 18 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।