घर बैठकर ऐसे ठीक करें अपनी कम्यूनिकेशन स्किल
आज के समय में सभी एक अच्छा करियर बनाने चाहते हैं। जिसके लिए वे कई स्किल्स डेवलप करते हैं। वहीं किसी भी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल का होना बहुत जरुरी है। कई लोग नौकरी करते हुए भी प्रमोशन के लिए कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उनके पास समय नहीं होता है। अब आपके पास समय है और आप घर रहकर आसानी से कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार कर सकते हैं।
बात करने की आदत डालें
कई लोगों को ज्यादा बात करना अच्छा नहीं लगता है और वे हर किसी से बात नहीं कर पाते हैं, लेकिन आपको अच्छी नौकरी के लिए अपनी इस आदत को बदलना होगा। ये आप घर रहकर बहुत आसानी से कर सकते हैं। आप किसी भी काम के लिए किसिको मैसेज नहीं करें। कोशिश करें कि उन से फोन पर बात करें, जिससे कि आपको बात करने में आसानी हो और आपकी कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार हो।
किसी अच्छे स्पीकर को सुनें
आज कल यूट्यूब पर कई स्पीकर की वीडियो सुनने को मिलते हैं। वे आपको प्रोत्साहित करने के लिए कई वीडियों डालते हैं। साथ ही कई स्पीकर्स का खुद का यूट्यूब चैनल भी होता है और वे उस पर लाइव भी आते हैं। अभी इस समय आपके पास पर्याप्त समय हैं। आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। आपको इन स्पीकर्स को सुनना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कैसे बोलते हैं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
रोजाना एक टॉपिक पर कुछ लिखकर बोलें
आपको घर पर रोजाना एक टॉपिक पर कुछ लिखाना चाहिए। इसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य के सामने या अकेले में उसे पढ़कर बोले। इससे आपके बोलने के तरीके और आपके उचारण आदि में काफी सुधार होगा
आई कॉन्टेक बनाकर बात करें
अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल में जरुरी है कि आप आंखों में देखकर यानी आई कॉन्टेक बनाकर बात करें। चाहे आप ऑफिस में किसी से कुछ बात कर रहे हों या फिर इंटरव्यू दे रहे हों। आपको आंखों में देखकर बात करनी चाहिए। इससे आपकी बात का सामने वाले पर एक अलग ही प्रभाव पड़ता है। इसके लिए आप घर पर आईने के सामने खड़े होकर बात करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप आंखों में देखकर बात करना सीखेंगे।