हरियाणा में 13,536 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के जरिए ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13,536 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (5 जून) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन?
ग्रुप D पदों के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। मैट्रिक की पढ़ाई में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों और अविवाहित महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को जाति वर्ग के अनुसार 5 से 10 साल की छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के 95 प्रतिशत अंक रहेंगे और सामाजिक-आर्थिक मापदंड के 5 प्रतिशत अंक रहेंगे। लिखित परीक्षा 2 भागों में होगी। पहले भाग में 75 प्रतिशत सवाल सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय से रहेंगे। दूसरे भाग में 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा की कला, इतिहास, करेंट अफेयर, भूगोल और पर्यावरण से रहेंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 16,900 से 53,500 रुपये वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां CET ग्रुप D भर्ती की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर और आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें। यहां जरूरी जानकारियां दर्ज कर आवेदन फॉर्म सब्मिट करें। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। हरियाणा निवासी SC, ST, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग को 500 रुपये शुल्क देना होगा।
दोबारा दिया गया है आवेदन का मौका
HSSC ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी। पंजीकरण प्रक्रिया के पहले चरण में लाखों युवाओं ने आवेदन किया। कुछ युवा वंचित रह गए थे। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। वंचित उम्मीदवार 26 जून तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, पहले आवेदन कर चुके युवा फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी। भर्ती के लिए CET परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है।