
हरियाणाः ग्रुप C पदों के लिए होने वाली CET परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी
क्या है खबर?
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न पदों के लिए होने वाली ग्रुप C सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की तारीख स्थगित कर दी है।
परीक्षा 1 और 2 जुलाई को होनी वाली थी, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 1 और 2 जुलाई को 2 पालियों में होने वाली लिखित परीक्षा को प्रशासनिक आधार पर स्थगित किया गया है।
आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करेगा।
संशोधित
पहले संशोधित परिणाम जारी होगा
आयोग का कहना है कि सबसे पहले CET का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा, इसके बाद लिखित परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।
उन समूहों के लिए पेपर सबसे पहले होगा, जिसमें ज्यादा उम्मीदवार हैं।
हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि CET एक्ट के तहत 4 गुना टॉपर अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
ABP न्यूज के मुताबिक, आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 16 जुलाई के बाद ही परीक्षा का कार्यक्रम बन पाएगा।
परेशानी
परेशानी आने पर इस नंबर पर करें कॉल
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा स्थगन की अधिसूचना देख सकते हैं।
HSSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 18005728997 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोन कर सकते हैं।
इसके अलावा ईमेल आईडी helpdeskhsscgroupc2023@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
जानकारी
ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन तारीख बढ़ी
आयोग ने ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। उम्मीदवार 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक ग्रुप D भर्ती के लिए 10 लाख से ज्यादा युवा आवेदन कर चुके हैं।
पद
कितने पदों को भरा जाएगा?
HSSC ग्रुप C भर्ती अभियान के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में कुल 31,902 पदों को भरा जाना है।
इसमें स्नातक स्तर के लिए 6,392 पद, उच्च माध्यमिक स्तर के लिए 5,762 पद, आशुलिपिक के लिए 1,647 पद, फायर ऑपरेटर सह ड्राइवर के लिए 2,063 पद, शिफ्ट अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन के लिए 6,486 पद, स्टाफ नर्स के लिए 1,554 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए 880 पद हैं।
मुख्य परीक्षा
क्या है परीक्षा पैटर्न?
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग है।
प्रारंभिक परीक्षा को 6 खंड़ों में बांटा गया है, इसमें सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणा सामान्य ज्ञान और रीजनिंग शामिल हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में 95 अंक के 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं।
मुख्य परीक्षा को 3 भागों में बांटा गया है। इसमें संबंधित विषय से 70 प्रतिशत सवाल, कंप्यूटर से 10 प्रतिशत सवाल और हरियाणा के सामान्य ज्ञान से 20 प्रतिशत सवाल पूछे जाते हैं।