हरियाणा सरकार ने किया एलान, इन छात्रों को मिलेगी 6,000 रुपये की स्कॉलरशिप
हरियाणा में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए हरियाणा सरकार के तोहफा लेकर आई है। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यामंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2020-21 के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपये का बजट पेश किया है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया गया है। शिक्षा पर अधिक ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने 5वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप देने का एलान किया है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
इन छात्रों को मिलेगी 6,000 रुपये की स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि 5वीं में 80 प्रतिशत नंबर लाने वाले छात्रों को छठी, 7वीं और 8वीं में 6,000 रुपये की राशि स्कॉलरशिप के तौर पर दी जाएगी। बता दें कि ये स्कॉलरशिप मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत दी जाएगी। इस बार इसके तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि में इजाफा कर दिया गया है। पहले इसके तहत 5वीं में 80 प्रतिशत लाने वाले छात्रों को 1,500 रुपये मिलते थे।
इन छात्रों को मिलेगी साइकिल
स्कॉलरशिप के अलावा जिस गांवों में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नहीं हैं, वहां के 9वीं और 11वीं क्लास के दलित छात्रों को फ्री में साइकिल दी जाएगी। राज्य विधानसभा में अपने भाषण में खट्टर ने कहा कि बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर ध्यान देते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें विधायकों सहित विभिन्न हितधारकों से प्राप्त 70 प्रतिशत सुझावों को भी शामिल किया है।
खुलेंगे नए मेडिकल स्कूल
स्कॉलरशिप के साथ-साथ शिक्षा को अधिक बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य में और तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने का एलान किया है। इससे राज्य में मेडिकल सीटें अधिक हो जाएंगी और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को आसानी होगी।